लखनऊ पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, स्वास्थ्य मंत्री ने हवाई अड्डे पर की आगवानी
-कड़ी सुरक्षा में रखी गई वैक्सीन, 16 जनवरी से होगा टीकाकरण
लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण के लिए वैक्सीन की पहली खेप मंगलवार को राजधानी लखनऊ पहुंच गई। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने हवाई अड्डे पर वैक्सीन की अगवानी की। वैक्सीन को केंद्रीय पुलिस की सुरक्षा में भंडारण केंद्र में रखा गया है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पहली खेप में एक लाख 60 हजार वैक्सीन लखनऊ पहुंची है। टीकाकरण के लिए इसे लखनऊ मंडल के जिलों में भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि वैक्सीन की दूसरी खेप कल आएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहली खेप में एक लाख 60 हजार वैक्सीन का लखनऊ पहुंचना बेहद सुखद है। यह वैक्सीन पुणे से इंडिगो के विशेष विमान से लखनऊ पहुंची है। वैक्सीन को रिसीव करने के लिए मंत्री जय प्रताप और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पहले से ही हवाई अड्डे पर मौजूद रहे। बाद में स्वास्थ्य मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर वैक्सीन को भंडारण केंद्र के लिए रवाना किया।
16 जनवरी से शुरु होगा टीकाकरण
उप्र में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण प्रारम्भ होगा, जो कई चरणों में चलेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण होना है। उसके बाद पुलिस और कोरोना वर्करों को टीका लगेगा। तीसरे चरण में पचास साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में टीकाकरण के कुल 852 केंद्र बनाए गये हैं। इसके अलावा वैक्सीन के सुरक्षित भंडारण के लिए प्रदेश भर में कुल 18 केंद्र बनाए गए हैं। मंत्री ने बताया कि एक दो दिन में वैक्सीन की और मात्रा आएगी, जिसे प्रदेश के अन्य भंडारण केंद्रों में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि उप्र कोरोना टीकाकरण की तैयारियां पूरी हो गई हैं। टीकाकरण का तीन बार ड्राई रन भी हो चुका है। 16 जनवरी से टीकाकरण का कार्य सुचारु रुप से प्रारम्भ हो जाएगा।
मंत्री ने बताया कि 16 जनवरी को कोरोना टीकाकरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ स्थित केजीएमयू समेत 16 अस्पतालों से संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के दौरान सभी स्वास्थ्य केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी।