लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के फेरों में एक दिसम्बर से कमी
लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने सर्दियों के मौसम में पड़ने वाले घने कोहरे को देखते हुए 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस और 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के फेरों में एक दिसम्बर से कमी (कटौती) कर दी है। इससे ठंड के मौसम में यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, सर्दियों के मौसम में पड़ने वाले घने कोहरे को देखते हुए लखनऊ जंक्शन से चलने वाली 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस 01 दिसम्बर से 26 फरवरी 2023 तक प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को नहीं चलेगी। छपरा जंक्शन से चलने वाली 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस 04 दिसम्बर से 01 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शनिवार और रविवार को नहीं चलेगी।
जयनगर से चलने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 01 दिसम्बर से 23 फरवरी 2023 तक प्रत्येक बुधवार को नहीं चलेगी। नई दिल्ली से चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 02 दिसम्बर से 24 फरवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को नहीं चलेगी।
इसी तरह से बनारस से चलने वाली 15125 बनारस-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 01 दिसम्बर से 28 फरवरी 2023 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को नहीं चलेगी। पटना से चलने वाली 15126 पटना-बनारस जनशताब्दी एक्सप्रेस 01 दिसम्बर से 28 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को नहीं चलेगी।
छपरा से चलने वाली 15159 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 05 दिसम्बर से 27 फरवरी 2023 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को नहीं चलेगी। दुर्ग से चलने वाली 15160 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 04 दिसम्बर से 28 फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार, मंगलवार और रविवार को नहीं चलेगी। इससे यात्रियों को इन ट्रेनों की उपलब्धता कम हो जाएगी।
दीपक