लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें शनिवार तक रद्द, यात्रियों की बढ़ीं दिक्कतें
लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन की वजह से लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का निरस्तीकरण शनिवार तक बढ़ा दिया है। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, अब लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस शनिवार को निरस्त रहेगी। यह ट्रेन रविवार को भी चंडीगढ़ से नहीं चलेगी। 02588 जम्मूतवी- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन रविवार को लखनऊ नहीं आएगी। हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 06 और 07 नवम्बर को नहीं चलेगी। इस कारण यह ट्रेन अगले दिन 07 और 08 नवम्बर को लखनऊ नहीं आएगी। इसका असर जम्मू से आने वाली हिमगिरि एक्सप्रेस पर भी पड़ेगा। 08 और 09 नवम्बर को जम्मू से हिमगिरि एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। यह स्पेशल ट्रेन 09 और 10 नवम्बर को लखनऊ नहीं आएगी।
रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को आंशिक रूप से भी निरस्त किया है। 03307 धनबाद- फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शनिवार और रविवार को अम्बाला पहुंचकर निरस्त हो जाएगी। वहीं, ट्रेन 03308 फिरोजपुर- धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस स्पेशल 07और 08 नवम्बर को फिरोजपुर से अम्बाला तक निरस्त रहेगी। यह ट्रेन अम्बाला से ही लखनऊ भेज दी जाएगी। जय नगर से अमृतसर जाने वाली सरयू यमुना और शहीद एक्सप्रेस शनिवार को अम्बाला तक ही जाएगी। वापसी में सरयू यमुना और शहीद एक्सप्रेस स्पेशल 07 और 08 नवम्बर को अम्बाला से ही रवाना की जाएंगी।
04653 न्यू जलपाईगुड़ी -अमृतसर एक्सप्रेस 07 नवम्बर को सहारनपुर तक ही जाएगी। वाराणसी -जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शनिवार को सहारनपुर पहुंचकर निरस्त हो जाएगी। वापसी में बेगमपुरा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शनिवार और रविवार को सहारनपुर से वापस लखनऊ आएगी। डिब्रुगढ से लालगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस 07और 08 नवम्बर को रोहतक, भिवानी, हिसार और हनुमानगढ़ होकर चलाई जाएगी। अवध आसाम एक्सप्रेस शनिवार को इसी रास्ते लखनऊ भेजी जाएगी।