लखनऊ: घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने का आम लोगों पर सीधा असर

लखनऊ(हि.स.)। राजधानी में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने का व्यापक असर दिख रहा है। लखनऊ में रहने वाले आम लोगों के परिवार पर तो इसका सीधा असर हुआ ही है, साथ ही खाद्य सामग्री तैयार कर बिक्री करने वाले ठेला-पटरी व्यापारी भी सिलेंडर के दाम बढ़ने से परेशान हैं।

शहर में आम लोगों, पटरी दुकानदार, ठेला पर व्यापार करने वाले लोगों सहित तमाम घरेलू सिलेंडर का उपयोग करने वाले लोगों में सिलेंडर के दाम 25 रुपये तक बढ़ने का असर है। वैसे तो ज्यादातर खाद्य सामग्री बनाने के लिए कामर्सियल सिलेंडर का उपयोग करते हैं, लेकिन बहुत सारे व्यापारी अपने मकान में सामग्री तैयार करने के लिए घरेलू सिलेंडर उपयोग करते हैं।

इमामबाड़ा के निकट पक्का पुल, मोहन मेकिन, बंधा और डालीगंज में सैकड़ों की संख्या में कामगारों का रहना होता है और उनके लिए सुबह शाम मोहन मेकिन गेट के सामने संतोष शुक्ला अपने मकान में ही पूड़ी सब्जी, छोला चावल बनाते है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर संतोष ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम छोटे व्यापारी है और रोज कमाते खाते है। मकान में ही छोटा व्यापार कर रखा है। घरेलू गैस सिलेंडर पर ही भोजन पकाया जाता है।

उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर के दाम बढ़े है तो इसका असर पड़ेगा। वह रोजाना 15 रुपये के रेट से छोला चावल या पूड़ी छोला बेचते है, जब बचत नहीं हो पाएगी तो निश्चित ही उन्हें भी दाम बढ़ाना पड़ेगा। वैसे भी हर वस्तु के दाम बढ़ रहे हैं।

कैसरबाग में चाय विक्रेता रईस ने कहा कि उसकी छोटी सी खुमची है। वह चाय बनाकर मार्केट में बेचता है उसी से उसका गुजारा होता है। पहले दूध के फिर चायपत्ती और चीनी के दाम बढ़े है। अब गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गये है, इससे उसकी आमदनी पर असर पड़ेगा। हालांकि अभी तक उसने चाय के दाम में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है।

इसी तरह किरण गैस एजेंसी के मैनेजर राम ने कहा कि सिलेंडर के दाम में 25 रुपये का इजाफा हुआ है। पहले सिलेंडर 873 रुपये का था, जो बढ़कर 898 रुपये का हो गया है। एजेंसी में सिलेंडर के बुकिंग पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। सिलेंडर का उपयोग करने वाले आवश्यकता के अनुसार बुकिंग तो करा ही रहे है।

अखंड भारत व्यापार मंडल के अध्यक्ष और व्यापारी नेता अभिषेक खरे ने कहा कि व्यापारी तो कामर्सियल सिलेंडर पर ही कोई सामान तैयार करता है। किंतु घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़ने का असर आम जनता पर काफी पड़ेगा। मध्यम परिवार से लेकर व्यापारी परिवार भी इसमें प्रभावित होगा क्योंकि व्यापारी समाज के घरों में तो घरेलू सिलेंडर ही उपयोग किया जाता है।

उन्होंने कहा कि आम जनता पर सिलेंडर के दाम बढ़ने का बोझ पड़ेगा। सरकार को मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखकर निर्णय करना चाहिए। अन्तरराष्ट्रीय बाजार का भारत में बहुत व्यापक असर है, जिसके कारण दाम बढ़ रहे है।

error: Content is protected !!