लखनऊ: गोली लगने से कैश वाहन सुरक्षाकर्मी की मौत

लखनऊ (हि.स.)। बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को पानी पीने के दौरान अचानक चली गोली से कैश वाहन की सुरक्षा में मुस्तैद गार्ड की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बख्शी का तालाब थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान सीतापुर जिले का रहने वाले छोटे लाल के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि मंगलवार को बीकेटी स्थित कर्मचारी बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में कैश डालने के लिए पहुंचे थे। कैश वाहन की सुरक्षा में छोटे लाल कर्मचारियों के साथ आया था। कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार पानी पीने के दौरान गोली चली, जो गार्ड को जा लगी। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दीपक

error: Content is protected !!