लखनऊ के पटरी दुकानदारों की बात बनी, कल से लगेंगी दुकानें

लखनऊ (हि.स.)।  लखनऊ नगर निगम की तरफ से वेडिंग जोन एवं नॉन वेडिंग जोन में शहर को बांटने के बाद बहुत सारे पटरी दुकानदारों को इस समस्या से जुझना पड़ रहा है। पटरी दुकानदारों से नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता भी दो दो हाथ कर रहा था, इसी बीच पटरी दुकानदारों ने एकजुट होकर नगर निगम के बाहर बुधवार को हंगामा किया। इसकी सूचना मिलने पर महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त द्विवेदी ने उनसे वार्ता की। 

महापौर संयुक्ता भाटिया ने पटरी दुकानदारों की समस्याओं सुना और कहा कि कल से वह सभी दुकानें खोल सकते हैं। बशर्ते कोई विवाद नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम के नियमों का पालन भी करना जरुरी है। इस बीच दुकानदारों ने अपनी रोजमर्रा की समस्याओं से नगर आयुक्त को अवगत कराया। 
बैठक में मौजूद पटरी दुकानदारों ने वेडिंग जोन के अंतर्गत लगनी वाली दुकानों के आसपास की स्थिति परिस्थिति से भी नगर निगम के अधिकारियों को परिचित कराया। इसके बाद अधिकारियों ने अगली बैठक में इस पर विचार विमर्श की बात कही है। 
बता दें कि नगर निगम के वेडिंग जोन में जो सड़क या चौराहा दुकान लगाने के लिए दिया गया है, वहां लोगों का कम आना जाना रहता है। उदाहरण के तौर पर कैसरबाग से लालबाग को जाने वाली सड़क नॉनवेडिंग जोन में आ गयी है, अब यहां से पटरी दुकानदारों को परिवर्तन चौराहे के कचहरी वाली सड़क पर लगाने को कहा जा रहा है। 
लखनऊ नगर निगम की ओर से वेडिंग जोन में दुकान लगाने के लिए दुकानदारों का प्रमाण पत्र भी बनाया जा रहा है। जिसमें दुकानों की स्थितियां स्पष्ट कर दी जा रही हैं कि वह दुकान स्थायी हैं या अस्थायी। स्थायी दुकानों को अपने स्थान से नहीं हटा सकते हैं। 

error: Content is protected !!