लखनऊ: इकाना स्टेडियम के पास लगी होर्डिंग गिरी, तीन दबे
लखनऊ(हि. स.)। राजधानी लखनऊ में सोमवार को आई आंधी के बीच इकाना स्टेडियम के पास लगी होर्डिंग गिर गई। इस हादसे में तीन लोग दबे हुए हैं। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
जानकारी के मुताबिक, भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना) क्रिकेट स्टेडियम के पास लगी एक होर्डिंग आंधी आने की वजह से गिर गई। इसके नीचे एक कार और कुछ लोग दब गए हैं। घटना की जानकारी पर घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और थाने कर्मियों ने पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में शुरु कर दिया है।
इस संबंध में स्पेशल डीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि एक होर्डिंग गिरने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मौक़े पर मौजूद है। दो से तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है। उन्हें बचाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। खबर लिखे जाने तक मां-बेटी को निकाल लिया गया है।
दीपक/मोहित