लखनऊ: आवारा कुत्ते ने बुजुर्ग को बनाया शिकार

लखनऊ (हि.स.)। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आवारा कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया कि वो राह चलते लोगों का अपना शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला शुक्रवार को उस वक्त देखने को मिला, जब एक आवारा कुत्ते ने बुजुर्ग को अपना शिकार बना लिया है।

यह घटना कुर्सी रोड स्थित सृष्टि अपार्टमेंट में रहने वाले 78 वर्षीय विनोद दीक्षित के साथ हुई है। उनके मुताबिक, शुक्रवार को किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान अचानक एक आवारा कुत्ते ने उन पर हमला बोल दिया। उन्होंने अपना बचाव किया, लेकिन कुत्ते ने उनके कलाई अपने जबड़े में फंसा लिया। उनके चीखने चिल्लाने पर आस-पास के लोगों ने उन्हें कुत्ते से बचाकर पास के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा है।

दीपक/राजेश तिवारी

error: Content is protected !!