लक्ष्य से अधिक उपलब्धि हासिल कर टाप टेन में पहुंचा Gonda
महिला नसबंदी के मामले में लक्ष्य से अधिक उपलब्धि के साथ जिला दूसरे स्थान पर
संवाददाता
गोंडा। सूबे के महानिदेशक, राष्ट्रीय कार्यक्रम अनुश्रवण एवं मूल्यांकन की ओर से बीते सप्ताह परिवार कल्याण कार्यक्रम की इण्डीकेटरवार उपलब्धि की एचएमआईएस पोर्टल पर अपलोड आंकड़ों के अनुसार समीक्षा की गयी। वित्तीय वर्ष 2022-23 में परिवार नियोजन के नौ विभिन्न सूचकांकों की वार्षिक उपलब्धि पर हुई इस समीक्षा में गोंडा जनपद ने उच्चतम प्रदर्शन करने वाले सूबे के शीर्ष दस जनपदों में अपनी जगह बनाने में कामयाबी हांसिल की है। सीएमओ डॉ रश्मि वर्मा ने बताया कि वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 104.91 प्रतिशत आईयूसीडी, 103.99 प्रतिशत पीपीआईयूसीडी तथा 103.64 प्रतिशत महिला नसबंदी की सेवा प्रदायगी कर महिला नसबंदी के मामले में जिले ने प्रदेश में दूसरा स्थान मुकाम हांसिल किया है। इसके लिए जिले की चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की पूरी टीम बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु-दर में कमी लाने में परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।
एसीएमओ/नोडल परिवार कल्याण कार्यक्रम डॉ एपी सिंह ने बताया कि कुल महिला नसबंदी की अनुमानित वर्षिक उपलब्धि के आपेक्षित स्तर के सापेक्ष उच्चतम प्रदर्शन करने वाले दस जनपदों में गोंडा, बलरामपुर, कुशीनगर, सहारनपुर, बिजनोर, झाँसी, हमीरपुर, बंदायु, देवरिया व हापुड़ हैं, जिन्होंने क्रमशः 103.64,103.65, 100.61, 99.29, 97.66, 95.89, 95.05, 95.01, 94.35 तथा 94.31 प्रतिशत की उपलब्धि हांसिल की है। इसी तरह अस्थायी गर्भनिरोधक साधन आईयूसीडी लगाने में उच्चतम प्रदर्शन करने वाले जिलों की सूची में गोंडा, सीतापुर, पीलीभीत, कानपुर नगर, मऊ, इटावा, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट व वाराणसी जनपद ने अपनी जगह बनाई है। इनकी वार्षिक उपलब्धि का प्रतिशत क्रमशः 104.91, 105.09, 104.67, 102.74, 102.29, 101.97, 100.12, 99.94, 98.26 तथा 98.03 फ़ीसदी है। पोस्ट पार्टम इंट्रायूटेराइन कॉन्ट्रासेप्टिव डिवाइस (पीपी आईयूसीडी), जो कि प्रसव के 48 घंटे के अन्दर लगता है और जब दूसरे बच्चे का विचार बने, तो महिलाएं इसको आसानी से निकलवा भी सकती हैं। इस अस्थायी गर्भ निरोधक साधन की सेवा देने के मामले में उच्चतम प्रदर्शन करने वाले दस जनपदों में गोंडा, बुलंदशहर, बंदायु, शामली, आजमगढ़, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, बागपत व हमीरपुर हैं द्य वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष इन्होंने 103.99, 105.26, 103.48, 103.47, 103.37, 103.33, 103.12, 101.68, 101.51 तथा 101.44 की उपलब्धि हांसिल की है। इसके अलावा गर्भपात उपरांत लगने वाले पोस्ट एबॉर्शन इंट्रायूटेराइन कॉन्ट्रासेप्टिव डिवाइस (पीए आईयूसीडी) लगाये जाने के वार्षिक लक्ष्य 25 के सापेक्ष 45 महिलाओं को लाभान्वित कर जिले को 178.57 प्रतिशत की उपलब्धि मिली है।
एनएफएचएस-4 के अनुसार, जिले में किसी भी तरह के गर्भनिरोधक साधन की मांग मात्र 13.8 फ़ीसदी थी, एनएफएचएस-5 के अनुसार इस 27.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ यह मांग 41.1 प्रतिशत पर पहुँच गयी है। डिस्ट्रिक्ट फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर सलाहुद्द्दीन लारी ने बताया कि कंडोम, ओरल पिल्स, छाया व अंतरा के अनुमानित वार्षिक उपलब्धि के सापेक्ष क्रमशः 126.05, 137.67, 111.67 तथा 149.44 प्रतिशत लाभार्थियों को सेवा दी गयी। डीपीएम अमरनाथ का कहना है कि परिवार नियोजन की स्थायी विधि अर्थात नसबंदी अपनाने वाली महिलाओं को दो हजार रुपये और पुरुषों को तीन हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि मिशन परिवार विकास के तहत प्रदान की जाती है द्य वहीं परिवार नियोजन के लिए प्रेरित करने वाली आशाओं को महिला नसबंदी के लिए तीन सौ रुपये और पुरुष सबंदी के लिए चार सौ रुपये प्रेरक के रूप में दिए जाते हैं। डीसीपीएम डॉ आरपी सिंह के अनुसार, परिवार नियोजन अपनाने से परिवार का आकार सुनिश्चित करने में मदद मिलती है, जल्दी-जल्दी बच्चे न होने से माँ व बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहता है। दो बच्चों के जन्म में तीन साल का अंतर रहने से बच्चों की परवरिश बेहतर होती है तथा अच्छी सेहत व स्वास्थ्य के कारण काम का नुकसान नहीं होता और आर्थिक स्थिति बेहतर बनती है।
अनुरोध
*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप* https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh ’और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना“ और 07 बजे से आरजे सगुन के साथ “गोनार्द वाणी“ में सुनें निर्गुण भजन, पूर्वान्ह 11 बजे से यादों का झरोखा, दोपहर 12 बजे से सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का प्रोग्राम ‘हैलो अवध’, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया“, दोपहर बाद 3 बजे से आरजे सैंपी के साथ कार्यक्रम “ताका झांकी”, शाम 5 बजे से आरजे दक्ष के साथ किशोरों और युवाओं पर आधारित ज्ञानवर्धक कार्यक्रम “टीन टाइम”, रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें शो “सुधर्मा“ में। इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे प्रताप, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो App डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।’’ ऐप के SCHEDULE पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए रेडियो अवध के ऐप पर CHAT में जाकर अथवा हमारे वाट्सएप नम्बर 9565000908 पर हमें मैसेज कर सकते हैं।’
Informer की आवश्यकता
गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं : संपर्क करें : 9554000908 पर! (केवल वॉट्स ऐप मैसेज 9452137310) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com
रेडियो अवध पर प्रचार के लिए सम्पर्क करें :
रेडियो अवध के माध्यम से अपने संस्थान व प्रतिष्ठान का प्रचार कराने तथा अपने परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रों व शुभचिंतकों को उनके जन्म दिवस तथा मैरिज एनिवर्सरी आदि पर शुभकामनाएं देने के लिए 955400905 और 7800018555 पर संपर्क करें!