रोनिल हत्याकांड : परिजनों ने सीबीआई जांच की उठाई मांग, पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

– क्षेत्रीय लोगों के साथ परिजनों ने स्कूल के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

कानपुर (हि.स.)। रोनिल सरकार हत्याकांड के 19 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्याकांड का खुलासा नहीं कर पाई है। इस बीच परिजन बराबर कभी पुलिस के अधिकारियों के पास तो कभी जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा रहे हैं। खुलासा न होता देख शनिवार को परिजनों ने क्षेत्रीय लोगों के साथ रोनिल के स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया गया कि पुलिस जान-बूझकर लापरवाही बरत रही है और पुलिस से न्याय की उम्मीद नहीं है। यह भी मांग की गई कि घटना की जांच सीबीआई से कराई जाये।

चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर निवासी संजय सरकार का 18 वर्षीय इकलौता बेटा रोनिल सरकार इलाके के वीरेन्द्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर स्कूल में 12वीं का छात्र था। 31 अक्टूबर को वह स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर नहीं पहुंचा था। इस पर परिजनों ने खोजबीन करते हुए उसी रात को चकेरी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एक नवम्बर को छात्र का शव औंधे मुंह श्याम नगर में भगवत टटिया स्थित रेलवे ट्रैक के पास सेना के जंगल में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्र की हत्या गला दबाकर किये जाने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद से परिजन बराबर हत्याकांड के खुलासे की मांग कर रहे हैं और पुलिस अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों से बराबर गुहार लगा रहे हैं।

हत्याकांड के 19 दिन बीत जाने के बाद खुलासा न होता देख शनिवार को परिजनों ने क्षेत्रीय लोगों के साथ वीरेन्द्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस जान-बूझकर लापरवाही बरत रही है और कमिश्नरेट पुलिस से भरोसा उठ गया है। मांग की गई कि हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराई जाये, क्योंकि इतने दिन बाद हत्याकांड का खुलासा न हो पाना कहीं न कहीं इंगित कर रहा है कि हत्या से जुड़े लोगों के दबाव में पुलिस है।

इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद राजीव सेतिया, सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता, पवन गुप्ता समेत नेपाली समाज के लोग मौजूद रहें।

अजय

error: Content is protected !!