रैन बसेरों में ठंड से बचाव के साथ अलाव जलाने की भी व्यवस्था हो : एके शर्मा

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने रविवार को अपने आवास पर सभी निकायों में रैन बसेरों के संचालन, अलाव जलाने की व्यवस्था की वर्चुवल समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।

नगर विकास मंत्री ने निर्देश दिया कि प्रदेश में भीषण ठंड और शीतलहर की स्थिति बन चुकी है, ऐसे में सभी नगरीय निकाय अपने यहां गरीबों, बेसहारों, बेघरों को ठंड एवं शीतलहर से बचने के लिए स्थाई-अस्थाई रैन बसेरा संचालित कराएं। सभी रैन बसेरों में, बस व रेलवे स्टेशनों, अस्पतालों, बाजारों, मुख्य स्थानो के आसपास अलाव जलाने की व्यवस्था भी कराई जाए। लोग खुले में न सोएं सभी निकाय अधिकारी रात्रि 9:00 बजे से 12:00 बजे के बीच मुख्य स्थानों का निरीक्षण करें।

मंत्री ने कहा कि रैन बसेरों और अलाव जलाने की व्यवस्था का बेहतर संचालन के लिए नगर निगम में नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त तथा नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी स्वयं जाकर व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे।

एके शर्मा ने सभी नगर आयुक्तों, अधिशासी अधिकारियों से बात कर रैन बसेरों के संचालन एवं अलाव जलाने की वास्तविक स्थित जानी और गाजियाबाद, मेरठ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी आदि नगरों की व्यवस्था भी देखी। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां पर भी जरूरी हो रैन बसेरा जरूर संचालित कराए, खासतौर से रेलवे व बस स्टेशनों, अस्पतालों, लेबर अड्डों, बाजारों के आसपास रैन बसेरो की व्यवस्था हो। रैन बसेरों में ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े, कंबल, गर्म पानी, अलाव जलाने की व्यवस्था हो। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, शौचालयों बेडशीट की स्वच्छता सफाई रखेंगे।

बैठक में सहायक निदेशक सविता सिंह ने मंत्री को निकायों में संचालित स्थाई व अस्थाई रैन बसेरों और वर्तमान में उसमें रह रहे लोगों के बारे में बताया। अयोध्या नगर आयुक्त को अयोध्या धाम की साफ सफाई, शौचालयों की व्यवस्था, सेंटर होम्स के बेहतर संचालन के निर्देश दिए और कहां की प्रधानमंत्री के आगमन के बाद वहां पर लोगों का जमावड़ा बढ़ेगा, इसके लिए व्यवस्था चाक चौबंद रहे।

वर्चुअल बैठक में नगरीय निकाय निदेशक नितिन बंसल, निदेशक सूडा अनिल कुमार पाठक, सभी नगर आयुक्त, अधिशाषी अधिकारी, सूडा डूडा के अधिकारी, डी ट्रिपल सी के अधिकारी, अपर निदेशक मो0 असलम अंसारी, उपनिदेशक सुनील यादव आदि ने प्रतिभाग किया।

बृजनन्दन/पदुम नारायण

error: Content is protected !!