रेस्क्यू कर तेंदुआ पहुंचा इटावा सफारी पार्क

इटावा(हि.स.)। इटावा सफारी पार्क में एक और नए मेहमान को जनपद बिजनौर से रेस्क्यू कर लाया गया है। सफारी पार्क में बिजनौर के नगीना रेंज के ग्राम दयालपुरा से रेस्क्यू कर तेंदुआ को लाया गया है।

पार्क की निदेशक दीक्षा भंडारी ने रविवार को बताया कि सामाजिक वानिकी प्रभाग बिजनौर के नगीना रेंज के ग्राम दयालपुरा से एक तेंदुआ को रेस्क्यू कर इटावा सफारी पार्क में लाया गया है। बीती देर रात दो बजे करीब तेंदुआ को रेस्क्यू कर सफारी पार्क में लाया गया। तेंदुआ पूरी तरह से वयस्क और पूर्ण रूप से स्वस्थ है। रेस्क्यू कर लाए गए तेंदुआ की सघन निगरानी और देखभाल पशु चिकित्सक के द्वारा की जा रही है।

रोहित/राजेश

error: Content is protected !!