रेलवे नए साल में पहाड़ों पर बर्फबारी देखने के लिए चलाएगा तीन स्पेशल ट्रेनें

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर रेलवे प्रशासन पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी (स्नोफॉल) को देखने के लिए नए साल के 01 से 31 जनवरी के बीच लखनऊ होकर तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। इन ट्रेनों में शुक्रवार से आरक्षण (रिजर्वेशन) शुरू हो जाएगा। सभी ट्रेनें चंडीगढ़ और जम्मूतवी तक जाएंंगी।
इन दिनों पहाड़ों पर बर्फ पड़नी शुरू हो गई है। देश-विदेश से लोग बर्फबारी देखने जाने लगे हैं। ट्रेन नहीं चलने से काफी लोग स्नोफॉल देखने से वंचित रह जाते हैं। अधिकांश यात्री स्नोफॉल देखने के ल‍िए ट्रेन से चंडीगढ़ और जम्मूतवी जाते हैं। चंडीगढ़ से सड़क मार्ग द्वारा हिमाचल प्रदेश के मनाली, किन्नौर घाटी तक लोग पहुंचते हैं। इसके अलावा जम्मूतवी से कश्मीर के विभिन्न पर्यटन स्थल तक लोग नए साल में स्नोफॉल देखने जाते हैं। 
उत्तर रेलवे प्रशासन स्नोफॉल देखने जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 01 से 31 जनवरी तक तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। इसमें वाराणसी-जम्मूतवी हिम स्पेशल, लखनऊ-चंडीगढ़ हिम स्पेशल और जम्मूतवी-अजमेर हिम स्पेशल ट्रेनें शाम‍िल हैं। इन ट्रेनों में शुक्रवार से रिजर्वेशन मिलना शुरू हो जाएगा। तीन ट्रेनों में एसी और स्लीपर के कोच लगाए जाएंगे।  
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने गुरुवार को बताया कि स्नोफॉल देखने जाने वालों की भीड़ बढ़ने की वजह से तीन स्पेशल ट्रेनें नए साल के एक जनवरी में चलाने की तैयारी है। दो ट्रेनें जम्मूतवी जाएंंगी और एक ट्रेन चंडीगढ़ जाएगी।
दरअसल, कोहरे के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। मुरादाबाद होकर चलने वाली करीब 30 ट्रेनों के स्थान पर अब केवल 14 ट्रेनें चल रहीं हैं। कोहरे की वजह से जनवरी में अभी और ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा।

error: Content is protected !!