रूचि वीरा ने सपा के सिंबल पर मुरादाबाद लोकसभा से कराया नामांकन

– डा. एसटी हसन ने मंगलवार को सपा के सिंबल पर कराए नामांकन पर संशय बरकरार

मुरादाबाद (हि.स.) ।लोकसभा से समाजवादी पार्टी का टिकट बदलने की चर्चा के बीच बिजनौर से पूर्व विधायक रूचि वीरा बुधवार मुरादाबाद लोकसभा से समाजवादी पार्टी के सिम्बल पर अपना नामांकन करा दिया है। मंगलवार को सपा संसदीय दल के नेता डा. एसटी हसन ने सपा के सिंबल पर ही अपना नामांकन कराया था, जिस पर संशय बन गया है। मुरादाबाद सीट से सपा का कौन आधिकारिक उम्मीदवार होगा यह तस्वीर देर शाम तक साफ हो जाएगाी।

सपा से डा. एसटी हसन के नामांकन के कुछ घंटे बाद ही सोशल मीडिया पर उनके टिकट कटने की के मैसेज वायरल होने लगे थे। सपा द्वारा आधिकारिक रूप से रूचि वीरा को प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा तो नहीं की गई थी लेकिन रूचि ने दावा कर दिया था कि उनको सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुरादाबाद लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का सिंबल दे दिया है। आज वह पार्टी समर्थकों के साथ मुरादाबाद कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन पत्र जमा करने पहुंची और जिला मजिस्ट्रेट के के समक्ष अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया।

इससे पूर्व रूचि वीरा ने आज सुबह फोन पर बातचीत में बताया था कि वह आज मुरादाबाद लोकसभा से समाजवादी पार्टी के सिम्बल पर नामांकन दाखिल करेंगी। उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बेहतर सोच सकते हैं। एक-एक सीट जीतनी है। हर एक सीट पर वह अपना आंकलन कर रहे होंगे। उन्होंने एक-एक सीट का सर्वे कराया होगा। उन्हें मुझ पर ज्यादा विश्वास हुआ हों। एसटी हसन साहब अच्छे व्यक्ति हैं, पढ़ लिखे हैं। हो सकता है उनका विरोध हो या राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास जो रिपोर्ट गई हो उसके आधार पर उन्होंने कुछ सोच समझकर फैसला किया होगा। डा. हसन को उनका निर्णय मानना चाहिए और मुझे भी मानना चाहिए।

निमित जायसवाल/मोहित

error: Content is protected !!