रुपये दोगुने करने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह में पांच बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद(हि.स.)। नंदग्राम पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो रुपये दोगुना करने का लालच देकर लोगों को नकली नोट देकर ठगी कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में पांच ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से धोखाधड़ी कर हड़पे दो लाख पैंतीस हजार रुपये, नकली नोटों की गड्डी (जिसमें उपर व नीचे असली पांच सौ के नोट व बीच में सफेद कागज़), 03 नकली आधार कार्ड, घटना में प्रयुक्त वाहन, 11 मोबाइल फोन, 03 जोड़ी फर्जी नम्बर प्लेट, 02 सिम (नेपाल नम्बर) बरामद किये गए हैं।

एसीपी नंद ग्राम सूर्यबली मौर्य ने शुक्रवार को यह बताया कि सतेन्द्र त्यागी निवासी 120 सेवा नगर थाना नन्दग्राम गाजियाबाद ने सूचना दी कि उनके साथ कुछ लोगों द्वारा धोखाधड़ी कर 04 लाख रुपये हड़प लिये गये हैं। घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए, थाना स्तर पर टीमों का गठन कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों व सर्विलांस व लोकल इनपुट की मदद से शुक्रवार को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर पांच ठगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि हम लोगों को पैसे डबल करने का लालच देकर नकली नोटों की गड्डी (जिसमें ऊपर नीचे 500 के असली नोट होते हैं तथा बीच में कागज लगा होता हैं) देकर उन्हें ठगते है तथा हमसे बरामद हुए फोन का प्रयोग हम लोग जनता के लोगों के साथ ठगी करने में करते हैं। लोकेश उर्फ अनिकेत उर्फ सुनील उर्फ लव किशोर हमारा मुखिया है।

यह कार भी इसी के नाम पर हैं । हमारे गिरोह का सदस्य गौरव सिंह उर्फ राहुल हमारे लिए शिकार को ढ़ूंढ़कर लाता है। नकली नोटों की गड्डी को असली से बदलने का काम हमारा साथी देवराज बंसल उर्फ वेदप्रकाश करता हैं । सिम की व्यवस्था हमारा अन्य साथी सचिन करता है । लोगों को हम पर शक न हो, इसलिए महिला को हम साथ रखते हैं ।

गिरफ्तार ठगों में लोकेश उर्फ अनिकेत निवासी कृष्णा अपोरियम राजनगर एक्सटेंशन,सचिन निवासी करहल रोड पुलिस चौकी के सामने थाना करहल जिला मैनपुरी,देवराज बंसल उर्फ वेदप्रकाश बंसल निवासी त्रिवेणी विहार सेवला कलां देहरादून,गौरव उर्फ राहुल उर्फ अनुराग निवासी नवल पुरा खुर्जा थाना नवलपुरा, व एक महिला है।

फरमान /दीपक

error: Content is protected !!