राहत: देश में कोरोना के मामले घटे, 24 घंटे में 26 हजार मरीज

-276 लोगों की मौत

नई दिल्ली (हि.स.)। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी दर्ज की जा रही है। सोमवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कुल 26 हजार, 041 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें 15 हजार 951 मरीज सिर्फ केरल से रिपोर्ट हुए हैं। इस राज्य में इस दौरान 165 मरीजों की मौत हुई है। जबकि पूरे देश में कोरोना से 276 लोगों की मौत हुई। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 26 हजार 621 है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण दर 2.24 प्रतिशत हो गया है। पिछले 28 दिनों से रोजाना संक्रमण दर तीन प्रतिशत से नीचे दर्ज किया जा रहा है। देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 36 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या दो लाख, 99 हजार, 620 है।

राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक तीन करोड़, 29 लाख, 31 हजार 972 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 97.78 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 11 लाख से अधिक टेस्ट किए गए।

आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 56 करोड़, 44 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अबतक 86 करोड़, 01 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

error: Content is protected !!