राष्ट्रपति कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखें : मुख्य सचिव

गोरखपुर (हि.स.)। 28 अगस्त को पिपरी भटहट में आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास व सोनबरसा बाजार में श्री गुरु गोरक्षनाथ आयुर्वेद विश्वविद्यालय का उद्घाटन करने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आने वाले हैं। इसको लेकर प्रशासनिक अमला काफी सतर्क और सक्रिय है। मंगलवार को इस बावत लखनऊ से मुख्य सचिव आरके तिवारी व अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर गोरखपुर के आला अधिकारियों को निर्देश दिया। कहा, राष्ट्रपति के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहनी चाहिए।

एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल में एडीजी जोन अखिल कुमार, सीडीओ इंदरजीत सिंह, अपर आयुक्त अजय कांत सैनी, पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ महेंद्र पाल सिंह, सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय, आरटीओ अनिता सिंह आदि संबंधित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी ना रहने पाए। राष्ट्रपति व राज्यपाल के 28 अगस्त के गोरखपुर के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम को व्यवस्थित करें। अभी से कमियों को दूर करने के प्रयास शुरू कर दें। निमंत्रण पत्र, शिलान्यास और लोकार्पण शिलापट्ट पर हिंदी और अंग्रेजी में सही स्थानों पर ठीक से नाम अंकित होनेे की तस्दीक कर लें। एक छोटी गलती भी भारी पड़ सकती है। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करें।आमजन के आवागमन में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए

राष्ट्रपति के आगमन व प्रस्थान के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को अभी से आयाम देने का निर्देश दिया गया है। कुछ क्षणों के लिए ही यातायात संचालन बाधित करने और आमजन को किसी भी प्रकार की कठिनाई न होने की चेतावनी भी है। राष्ट्रपति के आवागमन और प्रस्थान के समय सिर्फ पांच मिनट पूर्व ही आवागमन बाधित रखने के निर्देश भी दिए गए। अधिकारियों को इसका पूर्णरुप से पालन करने को कहा गया। इसके अलावा यातायात संचालन को बहुत देर तक प्रभावित किए बिना ही सुरक्षा का पूरा ख्याल रखने की हिदायत दी गई है। हालांकि यातायात प्रभावित होने के दौरान किसी व्यक्ति को आने-जाने की परमिशन नहीं मिलेगी।

error: Content is protected !!