रायबरेली : घने कोहरे में कार ट्रक में जा घुसी, वरिष्ठ लिपिक की मौत
रायबरेली (हि.स.)। घने कोहरे में एक कार रविवार को खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे उसमें सवार वरिष्ठ लिपिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
सरेनी थाना क्षेत्र के सतवखेड़ा निवासी गिरीश चंद्र लखनऊ में पढ़ रही अपनी बेटी से मिलने जा रहे थे। कार में उनके साथ राजेश कुमार और दीपक भी सवार थे। रविवार को सुबह गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र में बसिगवां के पास उनकी कार एक खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भयंकर था कि अगली सीट के दोनो एयरबैग खुल गए। हादसे में दुर्घटनाग्रस्त होकर कार पीछे खाई में जा गिरी।
कार की अगली सीट पर बैठे गिरीश चंद्र को बड़ी मशक्कत के बाद दरवाजा काटकर बाहर निकाला जा सका। उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजेश और दीपक को गंभीर अवस्था मे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक सताव के बीआरसी में वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।