रामाकृष्ण मिशन ने मनाया नेशनल यूथ डे
गुरुग्राम ।विवेकानंदा इंस्टीट्यूट ऑफ वैल्यूज (वीवा), रामकृष्ण मिशन सेक्टर-47, गुरुग्राम, ने 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई। इस राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर, अन्य कार्यक्रमों के बीच, वीवा ने यूथ कनेक्ट का शुभारंभ किया, एक साप्ताहिक कार्यक्रम। इस साप्ताहिक कार्यक्रम में 15-30 वर्ष के युवाओं को एक स्थान प्रदान किया जाएगा ताकि वे स्वामी विवेकानंद के विचारों के प्रकाश में अपनी उच्चतम संभावना को हासिल करने के लिए साथ आ सकें। युवा मस्तिष्क स्वामी शांतात्मनंद जी के मार्गदर्शन में ‘हो और बनाओ’ के स्वमीजी के विचारों को अमल करते हैं। यूथ कनेक्ट एक मुक्त कार्यक्रम है जो हर रविवार को 3:00-4:00 बजे के बीच रुचित युवाओं के लिए उपलब्ध है। उद्घाटन सत्र में विभिन्न संस्थानों से 70 बच्चे शामिल हुए।
वीवा समाज के विभिन्न हितधारकों के लिए मूल्याधारित कार्यशालाएं आयोजित करता है जिसका उद्देश्य स्वामीजी के विचारों से सभी को परिचित कराना है, “प्रत्येक आत्मा संभावना से दिव्य है।”