रामपुर : डॉक्टर को थप्पड़ मारने वाली नर्स सस्पेंड, जिलाधिकारी ने की कार्रवाई
रामपुर जिला में स्थित अस्पताल में इमरजेंसी के समय में डॉक्टर को थप्पड़ मारने वाली नर्स कविता को सस्पेंड कर दिया गया है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने यह सख्त कार्रवाई की। साथ ही कोरोना काल में अपनी सेवाएं दे रहे रिटायर्ड डॉ बीएम नागर की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। दरअसल, पिछले दिनों जिला अस्पताल में डॉक्टर और नर्स के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में गर्मागरम बहस के बाद नर्स ने डॉ बीएम नागर को जोरदार थप्पड़ मारा था। इसी दौरान फाइल पर हस्ताक्षर को लेकर एक नर्स कविता और रिटायर्ड सीएमएस बीएम नागर के बीच जोरदार बहस चल रही थी। हंगामा इतना बढ़ा कि नर्स ने कोरोना महामारी में अपनी सेवा दे रहे रिटायर्ड सीएमएस को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद डॉक्टर ने भी नर्स को थप्पड़ मारा। नर्स और डॉक्टर के बीच मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। अब डीएम ने दोनों के खिलाफ एक्शन लिया है। साथ ही अन्य डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को निर्देश दिया है कि आपदा की सी घड़ी में आपा न खोएं। भविष्य में ऐसी घटना फिर न हो इस पर ध्यान दिया जाए।