राज्य विद्युत सेवा आयोग की भर्ती में बचे पदों को भरने की मांग में याचिका

आयोग व राज्य सरकार से जानकारी तलब 

प्रयागराज (हि.स.)। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उ प्र राज्य विद्युत सेवा आयोग की 260 स्टेनोग्राफर व 2530 कार्यालय सहायकों की भर्ती में बचे पदों को भरने की मांग में दाखिल याचिका पर आयोग व राज्य सरकार से एक हफ्ते में जानकारी मांगी है। याचिका की सुनवाई 19 जनवरी को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति अश्विनी कुमार मिश्र ने संत कबीर नगर के सत्यम शर्मा व सात अन्य की याचिका पर दिया है। याची अधिवक्ता का कहना है कि याचीगण लिखित परीक्षा व टाइप टेस्ट में कट ऑफ अंक के बराबर अंक अर्जित किये है। भर्ती के बाद 29 पद खाली थे। हाईकोर्ट के आदेश पर कुछ भरे गये किन्तु अभी भी 17 पद खाली हैं और योग्य होने के बावजूद याचियां की नियुक्ति नहीं की जा रही है।

error: Content is protected !!