रहस्यमय बुखार से दहशत, बुखार होते ही कम हो जाती है प्लेटलेट्स

जौनपुर (हि.स.)। खेतासराय थान क्षेत्र के क़स्बे में रहस्यमय बुखार से लोग दहशत में है। इस बुखार के चलते दो लोग की मौत हो चुकी है। अब पीड़ितों की फेहरिस्त 12 से ज्यादा है, जिनका अलग-अलग निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य महकमा इसे महज वायरल फीवर कहकर पल्ला झाड़ ले रहा है। नगर के मुख्य मार्गो को छोड़ वार्डों में दवा का छिड़काव भगवान भरोसे है।

नगर में इन दिनों रहस्यमय बुखार से पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है। 12 अधिक पीड़ितों का इलाज नगर और जनपद के विभिन अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में रविवार को नगर के पीड़ितों मे भट्टी सराय वार्ड निवासी मोहम्मद अनवर(52), सेराज अहमद(32), सरफराज अहमद(28), वसीम अहमद खां(28), शफीउल्लाह की पत्नी(32),सूफिया(20), पुत्री नफीस खां, फरहान(16), मारिया(22), रेहान(20), बभनौटी वार्ड निवासी संतोष कुमार पाण्डेय(35) मुहम्मद अर्श(17), गोलाबाजार वार्ड निवासी मोहम्मद फैज खां(24), बारा वार्ड निवासी मोहम्मद शहाब शिब्लू(40), मदरसा एजाजुल उलूम खेतासराय के शिक्षक खालिद खां(28), इमरान(26) बुखार से पीड़ित चल रहे हैं। इन सभी का उपचार नगर के अलावा जनपद के निजी चिकित्सालयों में चल रहा है। मरीजों के ब्लड टेस्ट में प्लेटलेट्स कम होने की शिकायत मिल रही है।

भाजपा सभासद मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि नगर में गंदगी के कारण संक्रामक रोग फैल रहे हैं। नगर पंचायत द्वारा छिड़काव सिर्फ मुख्य मार्गो पर हो रहा है। वार्डो और मोहल्ले की गलियों में दवा छिड़काव नहीं हो रहा है, जिससे लोग संक्रमित हो रहे।

इस मामले में पीएचसी सोंधी के वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर मसूद अहमद ने बताया कि बुखार केस के 20 मरीज प्रतिदिन यहां आते हैं, बिना फीजिशियन जाँच के दवा कदापि न लें। मच्छरों से बचें और तरल पदार्थों का प्रयोग जरूर करें।

विश्व प्रकाश/राजेश

error: Content is protected !!