रंजिश में युवक की हत्या, हंगामा

मेरठ (हि.स.)। मुंडाली थाना क्षेत्र के शफियाबाद लौटी गांव में युवक की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई। यह वारदात पुलिस चौकी से थोड़ी दूरी पर हुई। पुलिस ने दबिश देकर दो आरोपितों को हिरासत में ले लिया।

शफियाबाद लौटी गांव में वीर सिंह का बेटा कोशिंदर अपने पिता के साथ खेती और ठेकेदारी का काम करता है। कोशिंदर अपने भाई पुष्पेंद्र के साथ गेहूं काट रहा था। पुष्पेंद्र ने शाम को कोशिंदर को दूध दुहने के लिए घर भेज दिया, लेकिन कोशिंदर रात तक घर नहीं पहुंचा। इसके बाद परिजनों ने उसकी खोज शुरू की।

रात में परिजनों को सूचना मिली कि कोशिंदर का शव सड़क किनारे एक प्लॉट में पड़ा है। उसकी बाइक भी कुछ दूरी पर पड़ी थी। कोशिंदर के शव पर धारदार हथियार के घाव थे। सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहंच गए और हंगामा करने लगे। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया तो रात में ही सीओ किठौर रुपाली राय भी मौके पर पहुंच गई।

ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस चौकी के निकट ही इस तरह की घटनाएं हो रही है। परिजनों ने रंजिश की बात कहकर पांच आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने दबिश देकर दो आरोपितों को हिरासत में ले लिया। पुलिस उनसे पूछताछ करने में जुटी है। इसके बाद लोगों ने पुलिस को शव को उठाने दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कुलदीप

error: Content is protected !!