योगगुरु बाबा रामदेव ने मेट्रो का सफर कर की तारीफ, अखिलेश ने बाबा को किया प्रणाम

-मुख्यमंत्री योगी से बाबा रामदेव ने की शिष्टाचार भेंट

लखनऊ(हि.स.)। योगगुरु बाबा रामदेव शुक्रवार को उप्र की राजधानी लखनऊ पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने लखनऊ मेट्रो में सफर कर आनंद लिया।

बाबा रामदेव ने हजरतगंज से बापू भवन तक मेट्रो में सफर किया। इस दौरान स्वामी रामदेव ने कहा कि हम पहली बार मेट्रो में बैठे हैं। लखनऊ मेट्रो का काम सबसे तेज गति से पूरा हुआ है। ऐसा कर लखनऊ मेट्रो ने कीर्तिमान बनाया है। योगगुरु की तारीफ पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बाबा को प्रणाम किया है।

अखिलेश ने कहा, “सपा का काम-बाबा जी प्रणाम”

योगगुरु बाबा रामदेव की मेट्रो सवारी पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि बाबा रामदेव ने एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में बाबा रामदेव लखनऊ मेट्रो की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में अखिलेश यादव ने लिखा “सपा का काम-बाबा जी प्रणाम”।

मोहित वर्मा

error: Content is protected !!