यूपी सरकार लघु उद्योग में हरसंभव सहायता के लिए कृत संकल्पित : सिद्धार्थ नाथ सिंह

प्रयागराज (हि.स.)। कोरोना काल में आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए लघु उद्योग की भूमिका और बढ़ गई है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार विश्व में रोजगार का 60 से 70 प्रतिशत हिस्सा लघु उद्योग ही प्रदान करते हैं। इसके लिए उप्र सरकार भी हरसंभव सहायता के लिए कृत संकल्पित है।

यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने लघु उद्योग दिवस पर राजापुर आवास पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार कई योजनाएं लेकर आई है। उत्तर प्रदेश सरकार लघु, मध्यम एवं सूक्ष्म उद्योग स्थापित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के अंर्तगत कुल 2.5 लाख करोड़ के ऋण दिए गए। साथ ही नए उद्यमियों को व्यापार शुरू करने और उसे चलाने के लिए उद्यमिता विकास एवं कौशल विकास के तहत ट्रेनिंग भी दी गई। उन्हें नई तकनीक, पैकेजिंग, ई कॉमर्स आदि की भी जानकारी दी गई। जिससे वह वैश्विक स्तर के उत्पादों को बना सकें तथा लोकल से ग्लोबल के तहत अपने उत्पादों को वैश्विक बाजार में ले जा सकें। प्रदेश सरकार के इन प्रयासों के चलते उत्तर प्रदेश के 2.66 करोड़ लोगों को रोज़गार के अवसर प्राप्त हुए।

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओडीओपी योजना भी लघु उद्योगों को बढ़ावा देने का काम कर रही है। इसके तहत स्थानीय कारीगरों और उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिलों में कॉमन फैसिलिटी सेंटर बनाकर स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों का सहयोग किया जा रहा है। इस योजना के कारण उत्तर प्रदेश का निर्यात पहले से 28þ बढ़कर 1.25 लाख करोड़ पर पहुँच गया। पिछले 4 वर्षों में प्रयागराज में उद्योग स्थापित करने में कई उद्यमी आगे आए हैं। इस दौरान मंत्री श्री सिंह ने लघु उद्योग दिवस पर व्यवसायी व व्यापारियों को राष्ट्र हित में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने एक संदेश में कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मुख्यमंत्री योगी ने मथुरा जाकर हिंदुओं का मान बढ़ाया है। भगवान श्री कृष्ण ने धर्म की लड़ाई में राष्ट्र जोड़ने का कार्य किया था। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर समस्त प्रदेश व प्रयागराज वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!