यूपी में भर्ती होंगे 52 हजार नर्सिंग, पैरा मेडिकल स्टाफ
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। सरकारी अस्पताल और मेडिकल संस्थानों में नर्सिंग-पैरामेडिकल स्टाफ की कमी दूर होगी। इसके लिए 52 हजार नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टाफ जल्द भर्ती किए जाएंगे। यह घोषणा शनिवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की। केजीएमयू के यूपीटीबीसी कॉन 2022 को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकारी अस्पताल और मेडिकल संस्थानों में करीब 52 हजार नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती होगी। इसकी प्रक्रिया शुरू है। जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा। ज्यादातर भर्तियां लोक सेवा आयोग से होगी। सरकार चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास कर रही है। मैं खुद रोज पांच जिलों के 10 मरीजों से बात कर रहा हूं। अस्पतालों का लगातार निरीक्षण कर रहा हूं। मेडिकल कॉलेज से लेकर सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर व्यवस्थाओं को देख रहा हूं। मरीजों के सुझाव पर अमल कराया जा रहा है। मरीजों के इलाज में कोताही बरतने वालों को कठोर कार्रवाई भी की जा रही है। डिप्टी सीएम ने कहा कि छात्र-छात्राओं का भविष्य संवारने के लिए लगातार कोशिश है। हाल में हमने माध्यमिक शिक्षा परिषद से करार किया है। इसमें विज्ञान वर्ग से इंटर कर रहे छात्रों को नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टाफ के बारे में बताया जाएगा। काउंसिलिंग की जाएगा, जिससे वे नर्सिंग,पैरामेडिकल क्षेत्र में कैरियर बनाएं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सीख देते कहा कि तरक्की के लिए गुरु की सेवा करें। उनका कहना मानें। उज्जवल भविष्य के लिए दिल से गु रुबनाएं। इससे आपको अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा।
यह भी पढें : देवीपाटन मण्डल के जिलों में बाढ़ से मचा हाहाकार
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक