यूपी में बच्चों की मौत पर प्रियंका गांधी ने घेरा, बोलीं-इलाज की समुचित व्यवस्था हो

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी  के फिरोजाबाद और अन्य जिलों में कुछ दिनों में कई बच्चों की मौत पर योगी सरकार को घेरा है। उन्होंने बीमार बच्चों के इलाज की समुचित व्यवस्था कराने का आग्रह योगी सरकार से किया है। प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में ‘वायरल बुखार और डेंगू से कई लोगों की मौत होने संबंधी खबरों को लेकर सोमवार को कहा कि राज्य सरकार को व्यवस्था चाक-चौबंद करनी चाहिए ताकि बीमारी को रोका जा सके। उन्होंने राज्य सरकार से यह आग्रह भी किया कि लोगों को उपचार की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने ट्वीट किया, ”फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा व उप्र की अन्य जगहों पर बुखार से बच्चों समेत तमाम लोगों की मृत्यु की खबर दुखदायी है। उप्र सरकार को तुरंत प्रभाव से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर इस बीमारी की रोकथाम के प्रयास करने चाहिए। बीमारी से प्रभावित लोगों के बेहतर इलाज की भी व्यवस्था की जाए।

error: Content is protected !!