यूपीएमआरसीएल छह से राजभवन में लगाएगा तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल) 06 से 08 फरवरी के बीच राजभवन में पुष्प प्रदर्शनी लगाएगा। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने शुक्रवार को बताया कि 06 से 08 फरवरी के बीच राजभवन में पुष्प प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का शनिवार को उद्घाटन करेंगी। राजभवन में हर साल लगने वाले प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का स्टॉल लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 
उन्होंने बताया कि इस बार की पुष्प प्रदर्शनी में लोगों को लखनऊ मेट्रो के साल भर के सफर की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश मेट्रो की योजनाओं के बारे में भी लोगों को अवगत कराया जाएगा।
यूपीएमआरसीएल का स्टॉल जहां एक ओर लखनऊ मेट्रो के साल भर के सफर को प्रदर्शित करेगा। वहीं आगरा एवं कानपुर मेट्रो परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी भी लोगों को दी जाएगी। मेट्रो के मनमोहक पुष्प भंडार में इस बार सिनरेरिया गमलों का कलात्मक समूह देखने को मिलेगा। हॉर्टीकल्चर विभाग के आयरन फ्रेम पर ओसिस एवं जरबेरा जैसे फूलों की मदद से यूपीएमआरसीएल का लोगो भी आकर्षण का केंद्र होगा। 
यूपीएमआरसीएल को पिछले साल राजभवन की पुष्प प्रदर्शनी में फूलों की सजावट और हार्टीकल्चर डिजाइन के लिए कई पुरस्कार मिले थे। इसमें मंडप की फूलों से कलात्मक सजावट के लिए प्रथम पुरस्कार मिला था। 

error: Content is protected !!