युवाओं को रोजगार की राह दिखाएगा उद्यम सारथी एप

– स्टार्टअप के लिए सिखाएगा बारीकियां, गुथेगा उद्यमियों के सफलता की कहानी

– मीरजापुर में छह हजार से ज्यादा लोगों ने किया डाउनलाेड

मीरजापुर (हि.स.)। उद्यम सारथी एप ऐसा प्लेटफार्म है, जहां आप उद्योग से जुड़ी सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं। यदि आप उद्योग लगाना चाहते हैं या फिर स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो यह प्लेटफार्म आपके लिए बेहतर है। इस एप में यह भी बताया गया है कि शुरुआत कहां से करें। इसके अलावा सरकार की ओर से मिलने वाले अनुदान व प्रोत्साहन राशि को भी आप आसानी से यहां देख सकते हैं। इसके बाद आप https://eudyogaadhaar.org/ पर अपना उद्यम रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग की ओर से लोगों के मन में उठ रहे प्रश्नों और उनकी समस्याओं को हल करने के लिए उद्यम सारथी एप स्टार्टअप का ‘मास्टर की’ बनवाया गया है। इसका उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम उपलब्ध करवाना है। जनपद में यह छह हजार से अधिक लोगों ने डाउनलोड भी किया है। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने व स्वरोजगार के लिए 24 जनवरी 2021 को यूपी उद्यम सारथी मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया गया था।

उद्योग उपायुक्त मीरजापुर अशोक कुमार ने बताया कि उद्यम सारथी एप रोजगार या स्टार्टअप शुरू करने वालों के लिए बेहतर प्लेटफार्म है। इससे उद्योग लगाने की शुरुआत, ऋण, प्रोजेक्ट रिपोर्ट की तैयारी और सरकार से मिलने वाली योजनाओं व अनुदान के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है।

ऐसे बनाएं प्रोजेक्ट रिपोर्ट

उद्यम सारथी एप में छोटे-छोटे टुकड़ाें में डाक्यूमेंट्री के साथ वीडियो लेक्चर भी अपलोड किए गए हैं। उसके माध्यम से उद्योग लगाने से संबंधित सभी बारीकियां सीखी जा सकती हैं। इसके अलावा इसमें कई उद्यमियों के सफलता की कहानियों को भी संग्रहित किया गया है। इसके अलावा लोन से लेकर प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का भी ध्यान रखा गया है।

कमलेश्वर शरण/दिलीप

error: Content is protected !!