युवक की पीट-पीटकर हत्या, मौके पर पहुंचे एसपी

बागपत (हि.स.)। जिले के रमाला क्षेत्र के कंडेरा बामनौली मार्ग पर शनिवार को एक युवक की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई। राहगीरों ने युवक का शव पड़ा देखा तो जानकारी पुलिस तक पहुंची। सूचना पर कंडेरा और बामनौली गांव के भी काफी लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो वह बामनौली गांव का रहने वाला 45 वर्षीय रामगोपाल निकला जो अनुसूचित जाति बताया जा रहा है। सीओ आलोक सिंह और एएसपी मनीष कुमार मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से घटना की जानकारी ली। मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है।इस संबंध में एएसपी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है। घटना का जल्द ही राजफाश कर दिया जाएगा। 
 

error: Content is protected !!