यात्री सुविधाओं की सुरक्षा के लिए मंडल में तेज गति से कार्य किए जा रहे हैं : एडीआरएम

-रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक सम्पन्न

मुरादाबाद (हि.स.)। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय मुरादाबाद के मनन सभागार में मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) राकेश सिंह ने की। बैठक में अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) राकेश सिंह ने मुरादाबाद मण्डल में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों, गतिविधियों, यात्री सुविधाओं पर विस्तार से जानकारी दी।

अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) ने बैठक में बताया कि यात्रियों की सुविधाओं की सुरक्षा के लिए मण्डल में तेज गति से कार्य किए जा रहे हैं। पटरियों का उचित मेंटिनेंस, सिगनल व्यवस्था को और मजबूत बनाने आदि के निरंतर एवं तीव्र गति से उपाय किए जा रहे हैं। मुरादाबाद रेल प्रशासन यात्रियों को सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए मालगाड़ियों तथा पार्सल गाड़ियों का संचालन पूरी क्षमता से किया जा रहा है।

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह ने बैठक में अवगत कराया कि मण्डल में 15 रेलवे स्टेशनों को भारत सरकार की “अमृत भारत योजना” के अंतर्गत चिन्हित किया गया है तथा मण्डल के हापुड़, ग़जरोला, रूड़की, नजीबाबाद, नगीना, अमरोहा, रामपुर, शाहजहांपुर हरदोई हर्रावाला चंदौसी, बुलंदशहर, गढ़मुक्तेश्वर, कोटद्वार, स्योहारा स्टेशनों को इस योजना के अंतर्गत पूर्ण रूप से विकसित किया जायेगा।

इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) राकेश सिंह के साथ अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) निर्भय नारायण सिंह, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) चेतन तनेजा, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त शानमुग वडिवेल एस., वरिष्ठ मण्डल विधुत अभियंता (सामान्य) सचिन कुमार, वरिष्ठ मण्डल अभियंता (समन्वय ) परितोष गौतम, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिकी अभियंता (कैरिज एवं वैगन) समर्थ सिंह, वरिष्ठ मण्डल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (समन्वय) नितिन प्रकाश, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी अजय सोयल, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबंधक अमित शर्मा, मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अंजू सिंह, सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (प्रथम) भगवान सिंह, सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (द्वितीय) नरेश सिंह तथा मण्डल के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे तथा रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति ( डीआरयूसीसी) से डा. अंकिता जैन, ललित कुमार मिश्रा, नरेंद्र खोटियान, आफताब खान, नवल किशोर, ठाकुर प्रदीप कुमार, अनिल कुमार जैन, सुशील प्रकाश कौशिक, अभिषेक कुमार सिंह, अभिषेक शर्मा, गोपाल सिंह चौहान, रितेश कुमार आनंद तथा वरुण अग्रवाल सदस्य बैठक में उपस्थित रहे।

निमित

error: Content is protected !!