यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए डिप्टी सीटीएम ने परखी सुविधाएं

कानपुर (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधाओं का विशेष रूप से ध्यान रख रहा है कि कोरोना काल में किसी भी यात्री को किसी भी प्रकार से कोई असुविधा न हो।

इन्हीं सब बातों का ध्यान में रखते हुए कानपुर सेन्ट्रल के उप मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने स्टेशन परिसर व टैक्सी स्टैंड की तरफ निरीक्षण किया है। जिसमें कि यात्रियों को अब स्टेशन परिसर में ज्यादा पैदल चलना नहीं पड़ेगा।

कानपुर सेन्ट्रल के डिप्टी सीटीएम ने बताया कि गुरुवार को हमारी टीम ने स्टेशन में आने वाले यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान में रखते हुए पूरे परिसर का व घन्टाघर स्थित बने स्टैंड का भी निरीक्षण किया है। इस का मुख्य उद्देश्य है कि जो भी यात्री ऑटो व अन्य वाहनों से आते है उन्हें दूर उतरना पड़ता है। जिसकी वजह से स्टेशन परिसर की दूरी अधिक हो जाती है। साथ ही उनको धूप व बारिश का भी सामना करना पड़ता है। जिसे हमने बारीकी समझते हुए इन समस्याओं पर चर्चा व निरीक्षण करते हुए जल्द से जल्द इसका निस्तारण करेंगे।

उन्होंने बताया कि सेन्ट्रल परिसर पर अनैतिक रूप से ऑटो टेंपो रिक्शा वाले जो खड़े होते उनको भी वहां से हटाया गया है। जिससे कि स्टेशन परिसर में यात्रियों को आने में असुविधा ना हो।

इस निरीक्षण के दौरान रेलवे अधिकारी, कर्मचारी, आरपीएफ व जीआरपी के प्रभारी भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!