यात्रियों की मांग पर चली गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन
लखनऊ(हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की मांग पर 02106 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) स्पेशल ट्रेन का संचालन शुक्रवार सुबह 03 बजे से शुरू कर दिया है। इससे छठ पर्व के बाद मुम्बई वापस जाने वाले यात्रियों को राहत मिली है।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, छठ पर्व के बाद यात्रियों की मांग पर 02106 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) स्पेशल ट्रेन का संचालन गोरखपुर स्टेशन से शुक्रवार सुबह 03 बजे से शुरू कर दिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन दूसरे दिन दोपहर 01:15 बजे 1,884 किलोमीटर की दूरी तय करके लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर पहुंचेगी। ट्रेन में फर्स्ट एसी का 01, सेकंड एसी का 01, थर्ड एसी के 02, स्लीपर क्लास के 10, जनरल के 06, एलएलआरडी के 02 कोच सहित 22 बोगियां लगाई गई हैं।
इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव देवरिया सदर, भटनी, बेलथरा रोड, मऊ, औड़िहार, वाराणसी, बनारस, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज जंक्शन, फतेहपुर, गोविंदपुर, ओरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, बीना जंक्शन, रानी कमलापति, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, नासिक और कल्याण स्टेशनों पर होगा।
दीपक