यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 10 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्ति कोच
– मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने दी जानकारी
मुरादाबाद(हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि यात्री सुविधाओं के मद्देनजर 10 रेलगाड़ियों में विभिन्न तिथियों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 14317 में इंदौर से देहरादून के बीच 25 जून से एक जुलाई तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा। ट्रेन संख्या 14310 में देहरादून से लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के बीच 27 जून व 28 जून को, 14309 में लक्ष्मीबाई नगर से देहरादून के बीच 28 व 29 जून को एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 12429 में लखनऊ नई दिल्ली के बीच 24 जून से 30 जून तक और 12430 में नई दिल्ली लखनऊ के बीच 25 जून से एक जुलाई तक एक-एक अतिरिक्त वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच लगाया जाएगा। रेलगाड़ी संख्या 14318 में देहरादून रेलवे स्टेशन से इंदौर स्टेशन के बीच 24 जून से 30 जून तक, रेलगाड़ी संख्या 14205 में अयोध्या कैंट दिल्ली के बीच 24 जून को, रेल गाड़ी संख्या 14206 में दिल्ली अयोध्या कैंट के बीच 25 जून को, रेल गाड़ी संख्या 14207 में प्रतापगढ़ दिल्ली के बीच 24 जून को, 14208 में दिल्ली प्रतापगढ़ के बीच 25 जून को एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।
निमित/मोहित