यातायात उल्लंघन कर फर्राटा भरने वालों की आई शामत, कटे चालान
– पुलिस आयुक्त ने सीसीटीवी कैमरों में कैद फुटैज के आधार पर शुरू की कार्यवाही
कानपुर (हि.स.)। कानपुर में स्वतंत्रता दिवस पर शहर में विभिन्न मार्गों पर लोगों द्वारा बाइक व कार रैली निकाली गई थी। जिसमें लोगों ने ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। यातायात नियमों की अनदेखी और अपने साथ दूसरों की जान जोखिम में डालने वालों पर कानपुर कमिश्नरेट ने सख्ती से निपटने का निर्णय लिया गया हैं। ऐसे लोगों पर यातायात उल्लंघन के साथ ही चेतावनी दी जाने की कर अमल में लाई जा रही हैं। कानपुर पुलिस ने ऐसे सभी लोगों के वाहन चालान करने के साथ चिन्हित करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सड़क पर कुछ युवकों द्वारा आजादी के जश्न में अराजकता किए जाने की तस्वीरें सामने आईं हैं। इनमें मोटर साइकिलों पर सवार होकर वाहन रैली और कार चलाते हुए यातायात नियमों का जमकर उल्लंघन किया गया। कुछ युवा बाइकों पर तीन-चार लोगों को बैठाकर बिना हेलमेट पूरे शहर में घूम-घूम कर अराजकता फैलाते दिखें। फर्राटा भर रहे ऐसे लोगों की फुटैज चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
इस तरह से यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने कड़ा संज्ञान लिया। उनके आदेश पर कंट्रोल रूम में ऐसे फुटैज को निकालकर नियमता चालान किए जाने की कार्यवाही को अमल में लाया जा रहा है। साथ ऐसे लोग आगे इस तरह से यातायात नियमों की अनदेखी न करें, इसको लेकर उनके परिजनों को अवगत कराते हुए चेतावनी दी जाने की कार्यवाही भी कानपुर पुलिस द्वारा की जा रही है। चिन्हित ऐसे लोगों द्वारा भविष्य में अगर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का उल्लंघन किया जाता पकड़ा जाएगा तो उनके लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही के साथ ही अग्रिम कार्यवाही को भी कानपुर कमिश्नरेट पुलिस अपनाएगा।
पुलिस कमिश्नर असम अरुण ने बताया है कि वाहनों में स्वतंत्रता दिवस के पर्व के अवसर पर शहर में कई लोगों द्वारा वाहन में नियमों के विरुद्ध बैठकर गाड़ी चलाते हुए यातायात नियमों को उल्लंघन किया गया। पुलिस द्वारा चौराहा पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जानकारी जुटाकर उन सभी लोगों को चालान किया जा रहा है। साथ ही साथ भविष्य में इस प्रकार की गलती न हो इसके लिए भी उन्हें चेताया जाएगा।