मोहम्मद मुस्लिम के लखनऊ में निर्माण कार्यों का ब्यौरा अभी मौजूद नहीं : उपाध्यक्ष
लखनऊ(हि.स.)। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि मोहम्मद मुस्लिम के लखनऊ में निर्माण कार्यों का एलडीए के पास कोई ब्यौरा अभी मौजूद नहीं है। इस संबंध में जो प्राथमिक जानकारी है, उसमें दो-चार निर्माण कार्यों के बारे में मीडिया से ही जानकारी मिली हैं।
उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के समक्ष मोहम्मद मुस्लिम को लेकर किसी प्रकार की कोई शिकायती चिट्ठी नहीं है। अवैध निर्माण करने वाले बिल्डरों के विरुद्ध कार्रवाईयां जारी हैं। जो कोई बिना नक्शा स्वीकृत किये हुए निर्माण कार्य कराता है, उसे कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए। मौजूद समय में प्रत्येक जोन में अवैध निर्माण को चिन्हित किया जा रहा है।
एलडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि एपीआई अंसल के प्रकरण में सीबीआई जांच के आदेश हुए हैं। इससे जुड़ी हुई कोई भी जानकारी सीबीआई की ओर से मांगी जाती हैं तो उसे एलडीए उपलब्ध करायेगा। एलडीए के अधिकारी अंसल से जुड़ी फाइलों को चिन्हित कर चुके हैं।
मृत माफिया अतीक अहमद का सहयोग करने वाले बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम की लखनऊ में सम्पत्तियों से जुड़ी एक सूची सोशल मीडिया पर आयी थी। जिसमें पान दरीबा रोड, चारबाग क्षेत्र, सीतापुर रोड के विभिन्न इलाकों, आईआईएम रोड में बनी बिल्डिंगों को मोहम्मद मुस्लिम का बताया जा रहा है। इनमें बिल्डर के विरुद्ध एलडीए की ओर से 15 मई के बाद कार्रवाई करने की बात सामने आ रही थी, जिसको एलडीए उपाध्यक्ष की ओर से पुष्ट नहीं किया गया।
शरद