मैनकाइंड फार्मा कंपनी के दिल्ली परिसरों पर आयकर का छापा
नई दिल्ली (हि.स.)। देश की बड़ी फार्मा कंपनी मैनकाइंड फार्मा के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा पड़ा है। कंपनी के दिल्ली स्थित परिसरों पर कर चोरी के आरोपों को लेकर आयकर विभाग ने छापेमारी की है।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि आयकर अधिकारी मैनकाइंड फार्मा के दिल्ली और आस-पास के कार्यालय परिसरों में तलाशी ले रहे हैं। विभाग ने कंपनी पर कर चोरी के आरोपों को लेकर छापेमारी की कार्रवाई की है। इस छापेमारी के दौरान दस्तावेजों की जांच और लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
मैनकाइंड फार्मा का शेयर मंगलवार को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुआ, जो इश्यू प्राइस के मुकाबले शेयर 20 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था। इसका आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) भी इसी साल आया था, जो 15 गुना से ज्यादा बढ़कर बंद हुआ। मैनकाइंड फार्मा कंपनी विभिन्न फार्मास्युटिकल्स उत्पादों का निर्माण करती है।
प्रजेश/सुनीत