मैं भी करूंगी ओलिंपिक के लिए तैयारी, साथ लाएंगे मेडल

बजरंग पूनिया की पत्नी संगीता फोगाट बोली

खेल डेस्क

हिसार। टोक्यो ओलिंपिक में कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाले झज्जर निवासी पहलवान बजरंग पूनिया से उनकी पत्नी संगीता फोगाट काफी प्रेरित हुई हैं। हालांकि वो खुद भी पहलवान हैं मगर ओलिंपिक में मेडल मिलने के बाद उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि वे भी ओलिंपिक के लिए तैयारी करेंगी। भगवान ने चाहा तो पेरिस ओलिंपिक 2024 में मैं और बजरंग एक साथ खेलने जाएंगे और मेडल भी लेकर आएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि किस तरह से टोक्यो ओलिंपिक के एक महीने पहले बजंरग पूनिया को पैर में चोट लगी थी और जिसके कारण उन्हें दिक्कत झेलनी पड़ी। यही कारण रहा है कि बजरंग पूनिया सेमीफाइनल मुकाबले में पैर की चोट के कारण बार बार अंक दे रहे थे। संगीता फोगाट ने कहा इस बार मुझे भी तैयारी के लिए पूरा वक्त मिल जाएगा और मैं कोशिश करूंगी कि अपने भारवर्ग में ओलिंपिक में खेलने जा सकूं। संगीता ने कहा कि पति बजरंग पूनिया घर पर मेडल लाने का वादा करके गए थे और उसे पूरा भी किया है। अगर कुश्ती के दौरान एक महीने पहले चोट न लगी होती तो वे गोल्ड मेडल ही लेकर आते। मगर अगले ओलिंपिक में यह सपना जरूर पूरा होगा। उन्होंने बताया कि बजंरग की चोट को देखते हुए एक बार तो उन्हें खेलने के बारे में सोचने के लिए कहा मगर उन्होंने कहा कि देश के लिए पदक लाने का मौका वो खोना नहीं चाहते और वे खेलने गए।

यह भी पढ़ें :देखते ही देखते तालिबान का अफगान पर कब्जा

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!