मेरी माटी मेरा देश अभियान को सफल बनाने के लिए तैयारी हुई तेज
-कानपुर के सभी बीडीओ को तैयारी करने के लिए डीसी मनरेगा ने जारी किए आदेश
कानपुर (हि.स.)। पूरे देश में नौ अगस्त से शुरू होने वाले ‘मेरी माटी,मेरा देश’ अभियान को सफल बनाने के लिए कानपुर के सभी बीडीओ को मंगलवार देर शाम निर्देश जारी हुए हैं। उपायुक्त श्रम रोजगार मनरेगा कानपुर पीडीएस रमेश चन्द्र ने यह जानकारी बुधवार को देते हुए बताया कि केन्द्र सरकार ने ‘मेरी माटी,मेरा देश’ अभियान के तहत प्रत्येक गांव को सरकार से जोड़ने की मुहिम शुरू की है। यह अभियान नौ अगस्त से शुरू होगा। इसके तहत सबसे पहले प्रत्येक गांव में शिला फलक कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री के पंच प्रण अभियान से भी गांवों को जोड़ा जाएगा। इसी अभियान के तहत अमृत सरोवरों पर झंडा रोहण किया जाएगा।
रमेश चन्द्र ने बताया कि अभय जल, गुलामी के निशानी मिटाने का अभियान भी चलाया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए जिले के सभी ब्लाक के विकासखंड अधिकारियों को मंगलवार शाम को निर्देश जारी कर दिया है। वे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी समय से कर लें।
‘मेरी माटी,मेरा देश’ कार्यक्रम में प्रत्येक गांव और फिर प्रत्येक ब्लाक और सभी ब्लाकों से जिला मुख्यालय की मिट्टी एकत्र करके सुसज्जित वाहनों से केन्द्र सरकार को भेजी जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य है कि देश के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देना।
राम बहादुर/दीपक/बृजनंदन