मेरठ में भाई ने बहन की गोली मारकर की हत्या

मेरठ (हि.स.)। सरधना कस्बे के मोहल्ला इस्लामाबाद में बुधवार की देर रात बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज छोटे भाई ने उसे गोली मार दी। गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

सरधना के मोहल्ला इस्लामाबाद की युवती सिमरन का मोहल्ले के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के छोटे भाई आरिश ने उसे युवक के साथ देख लिया था। आरिश ने अपनी बहन को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसके रवैये में कोई सुधार नहीं हुआ। इससे गुस्साएं आरिश ने बुधवार की देर रात अपनी बहन को तमंचे से गोली मार दी।

सूचना पर आधी रात के बाद पहुंची पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरधना में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत में उसे मेरठ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। गुरुवार सुबह इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किए।

सरधना थाने के एसएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!