मेरठ में दुष्कर्म पीड़ित का एसएसपी ऑफिस पर आत्मदाह का प्रयास
मेरठ (हि.स.)।सोमवार को एक दुष्कर्म पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने समय रहते युवती के हाथ से पेट्रोल की बोतल छीन ली। बाद में एसएसपी ने युवती की पीड़ा सुनकर पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जानी थाना क्षेत्र की एक युवती सोमवार को अपनी मां के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची। युवती के हाथ में पेट्रोल की बोतल देखकर पुलिसकर्मी सकते में आ गए। युवती ने अपने ऊपर पेट्रोल डालना चाहा तो पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से उसके हाथ से बोतल छीन ली। इसके बाद पुलिसकर्मी उसे लेकर एसएसपी रोहित सजवाण के सामने पहुंचे।
युवती ने एसएसपी को बताया कि उसने 2017 में टीपीनगर थाने में तेजपाल, उसके बेटे संजू पर दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट, छेड़छाड़, मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। उस समय पीड़ित युवती नाबालिग थी। पुलिस ने अभी तक तेजपाल और संजू को गिरफ्तार नहीं किया है। शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। सात सितम्बर को खेत में काम करते समय पीड़ित को संजू ने समझौता नहीं करने पर अपहरण और जान से मारने की धमकी दी। कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया। थाने जाने पर पुलिसकर्मी उससे अभद्रता करते हैं।
एसएसपी ने सीओ स्तर के अधिकारी को मामले की जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी जांच के बाद कार्रवाई करने को कहा।
कुलदीप