मेरठ में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई ईद की नमाज

मेरठ (हि.स.)। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में रविवार को ईद उल अजहा की नमाज शांति पूर्वक संपन्न हुई। जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह रजवान लगातार ईदगाह स्थल पर भ्रमण करते रहे। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। ईद पर स्टंट करते मिलने पर बाइकर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बकरीद को लेकर रविवार को जनपद को 14 जोन और 31 सेक्टरों में बांटा गया। इस प्लान के अनुसार पुलिस, पीएएसी और आरएएफ की दो कंपनी तैनात की गई। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई। पुलिस ने 39 बैरियर लगाकर बाइकर्स के स्टंट को रोकने की व्यवस्था की है। रविवार को पुलिस प्रशासन की सख्ती के बीच ईद उल अजहा की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई। जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवान की मौजूदगी में ईदगाह में नमाज शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। सुबह से ही जिलाधिकारी एवं एसएसपी जनपद में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। नमाज को शांतिपूर्ण सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए अधिकारी ईदगाह पर मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहार कोई भी हो, आपसी भाईचारा हमेशा कायम रहना चाहिए। इसकी मिसाल मेरठ के नागरिकों ने एक वार फिर से प्रस्तुत की है। एसएसपी ने कहा कि नमाज अदा करने से लेकर त्योहार को शांति स्वरूप मनाए जाने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं तथा माहौल खराब करने वालों पर लगातार निगरानी की जा रही है। मामला संज्ञान में आते ही त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

कुलदीप

error: Content is protected !!