मेडिकल कॉलेज में चार किलो का ट्यूमर निकाल डॉ नीना गुप्ता की टीम ने बचाई महिला की जान
कानपुर (हि.स.)। जनपद के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज (जीएसवीएम) के जच्चा-बच्चा विभाग ने चमनगंज में रहने वाली एक गृहणी के पेट का ऑपरेशन कर चार किलो का ट्यूमर निकाला है। इस सफल ऑपरेशन से महिला की जान बच गई है और वह पूरी तरह से स्वस्थ है। इस जटिल ऑपरेशन की सफलता पर डॉक्टरों की टीम की चर्चा हो रही है।
चमनगंज में रहने वाली नजमी को पेट में काफी समय से दर्द हो रहा था। असहनीय पीड़ा के चलते आठ मई को परिवारीजन उसे जी. एस. वी. एम. मेडिकल कालेज के जच्चा-बच्चा अस्पताल में लेकर आए। मरीज को महावारी की समस्या थी व पेट में अत्यधिक पीड़ा और ट्यूमर की शिकायत निकली। इसी के साथ मरीज़ का एक तरफ के शरीर में लकवा की शिकायत भी थी। महावारी की समस्या के कारण मरीज का रोज की दिनचर्या का काम करना भी मुश्किल हो रहा था। वहीं शरीर में लकवा मार जाने के कारण मरीज की बच्चेदानी 30 हफ्ते प्रेगनेंसी जितनी बड़ी हो गयी थी, इससे उसके पेट में भारीपन और ट्यूमर की शिकायत से परेशानी और बढ़ती जा रही थी।
परिजनों ने मरीज को डॉक्टर नीना गुप्ता की ओपीडी में दिखाया। यहां डॉक्टर नीना और उनकी टीम तथा एनेस्थीसिया विभाग के सहयोग से मरीज का ऑपरेशन किया गया। डॉ. नीना गुप्ता ने बताया कि मरीज का आपरेशन बहुत जटिल और जानलेवा था। इसको देखते हुए बड़ी सावधानी के साथ कई जांच के बाद हमने ऑपरेशन करने का निर्णय किया। मरीज की बच्चेदानी से चार किलो का ट्यूमर ऑपरेशन कर निकाला गया है। एनेस्थीसिया के डॉक्टरों ने ऑपरेशन के लिए आईसीयू की उपलब्धता की मांग की थी। लेकिन डॉक्टर नीना गुप्ता के नेतृत्व में ऑपरेशन के बाद आईसीयू की आवश्यकता नहीं पड़ी। डॉ. नीना ने शनिवार को इस जटिल ऑपरेशन की जानकारी देते हुए कहा कि मरीज का ऑपरेशन सात दिन पूर्व किया गया था। मरीज को ऑब्जर्वेशन में रखा कर डाॅक्टरों की नियमित देखरेख की जा रही थी। अब मरीज स्वस्थ पूरी तरह है तथा जल्द ही डिस्चार्ज हो जायेगी।
अवनीश/मोहित