मेडिकल काॅलेज की प्राचार्या सहित पांच पर एफआईआर दर्ज
-मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र के फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला
फिरोजाबाद (हि.स.)। स्वशासकीय राजकीय मेडिकल काॅलेज में अध्यनरत एक एमबीबीएस के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र की मौत के बाद गुस्साये अन्य छात्र छात्राओं ने हाइवे पर जाम लगा दिया। काॅलेज प्रशासन पर उत्पीड़न के आरोप लगाते हुये प्राचार्या को हटाने व कार्रवाई की मांग की। देर रात पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर काॅलेज की प्राचार्या सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना उत्तर क्षेत्र के जलेसर रोड, कौशल्या नगर निवासी उदय सिंह का पुत्र शैलेन्द्र कुमार फिरोजाबाद जलेसर रोड स्थित स्वशासकीय राजकीय मेड़ीकल काॅलेज में एमबीबीएस का प्रथम वर्ष छात्र था। उसका शव उसके कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। इसके बाद आनन फानन में छात्र को फंदे से उतारकर उपचार के लिये तत्काल सरकारी ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे भर्ती कर उपचार दिया लेकिन कुछ समय बाद ही छात्र ने दम तोड़ दिया। छात्र की मौत के बाद गुस्साये छात्र सड़क पर आ गये। उन्होंने अस्पताल के सामने हाइवे पर नारेबाजी करते हुये जाम लगा दिया। छात्र छात्राओं का आरोप था कि मेड़ीकल काॅलेज प्रशासन द्वारा उन्हें परेशान किया जाता है। उनका उत्पीड़न किया जाता है। आरोप यह भी था कि काॅलेज प्रशासन के उत्पीड़न से परेशान होकर शैलेन्द्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। इधर सूचना मिलते ही कई थानों का फोर्स, एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र, नगर विधायक मनीष असीजा आदि भी मौके पर पहुंच गये। इन जिम्मेदार लोगों ने समझा बुझाकर छात्र-छात्राओं को हाइवे से हटाया। रात को छात्र छात्राओं ने कैंडल मार्च निकालकर मृतक छात्र को श्रद्धांजलि देने के साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। नगर विधायक मनीष असीजा ने भी घटना पर दुख जताते हुये इस प्रकरण की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि फिरोजाबाद मेड़ीकल काॅलेज के एक छात्र ने कालेज के हास्टल कक्ष में सुसाइड कर लिया था। छात्र छात्रा इस बात को लेकर आक्रोशित थे। उन्होंने काॅलेज प्रबंधन के खिलाफ आरोप लगाये थे। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर प्राचार्या संगीता अनेजा सहित पांच के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित विभिन्न सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कौशल