मेडिकल कालेज में कक्षाओं का औपचारिक शुभारंभ

‘इंडक्सन सेरेमनी’ आयोजित कर बच्चों को बताया गया चिकित्सा का महत्व

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं के प्रवेश पूर्ण होने के बाद सोमवार से शिक्षण गतिविधियां प्रारंभ हो गईं। मेडिकल कालेज परिसर में आज इंडक्शन सेरेमनी आयोजित कर मेडिकल कालेज प्रशासन ने पठन-पाठन का औपचारिक शुभारंभ कर दिया। यह जानकारी देते हुए कालेज के नोडल आफीसर व फारेंसिक विशेषज्ञ डा. कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि इंडक्शन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज वाराणसी के डीन रिसर्च एंड पीडियाट्रिक्स विभाग के एचओडी प्रोफेसर (डा.) ओपी मिश्रा ने अपने उद्बोधन में बच्चों को पठन-पाठन के महत्व की जानकारी दी। अतिथियों के दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ औपचारिक रूप से शुरू हुए कार्यक्रम में मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा. धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। डा. कुलदीप पाण्डेय ने मेडिकल कालेज के इतिहास पर संक्षेप में प्रकाश डाला। डा. आफरीन आशा चौधरी ने मुख्य अतिथि का परिचय कराया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को मेडिकल की गरिमा बताते हुए समय के अनुसार खुद को अपडेट रहने के लिए कहा। प्रधानाचार्य छात्र-छात्राओं से सीधे रूबरू हुए और कालेज के नियम-कानून के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्हें पढ़ाई से संबंधित कई टिप्स भी दिए। कार्यक्रम का समापन इंडक्शन सेरेमनी की अध्यक्ष डॉ. वैशाली धनंजय कोटास्थाने ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर किया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अनिल कुमार समेत मेडिकल कालेज के सीनियर व जूनियर रेजिडेंट, कार्यालय कर्मचारी तथा एमबीबीएस प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले करीब 80 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। डा. पाण्डेय ने बताया कि मेडिकल कालेज परिसर की सुरक्षा के लिए प्रवेश द्वार व परिसर में अनेक स्थानों पर सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नव प्रवेशी छात्र छात्राओं के लिए पहले दो सप्ताह तक फाउंडेशन की कक्षाएं चलेंगी, जिसमें उन्हें चिकित्सा शिक्षा का व्यवहारिक ज्ञान, गोंडा के परिवेश, हॉस्टल व अस्पताल के बारे में जानकारी दी जाएगी। एमबीबीएस में पहले वर्ष प्री-क्लिनिकल पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कराई जाएगी। यह चरण दो सेमेस्टर तक चलेगा। इसमें एनॉटामी, बायोकेमिस्ट्री और फिजियोलॉजी शामिल हैं।

यह भी पढें : नगालैंड की छात्रा UP में हुई ‘डिजिटल अरेस्ट’!

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!