मुलायम सिंह के निधन पर मायावती ने जताया दुख
लखनऊ (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के संस्थापक, संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
मायावती ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहाकि, समाजवादी पार्टी के व्योवृद्ध नेता व यूपी के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के आज निधन हो जाने की खबर अति दुखद है। उनके परिवार व सभी शुभचिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। कुदरत उन सबको इस दुख को सहन करने की शक्ति दें।
दीपक