मुरादाबाद के साथ कई जनपदों से जुड़े हैं खनन माफियाओं के तार
मुरादाबाद हि.स.। शनिवार को जिले के थाना पाकबड़ा क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हुए एक लाख रूपये के ईनामी आरोपित खनन माफिया जफर से पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे। सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड से आने वाले अवैध खनन के डंपर मुरादाबाद के साथ संभल, अमरोहा, बदायूं समेत कई जनपदों समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पहुंचते हैं। खनन माफियों के तार संभल, अमरोहा, बदायूं समेत कई जनपदों से जुड़े हैं।
अवैध खनन के डंपर छुड़ा ले जाने के मामले में फरार चल रहे डिलारी थाना क्षेत्र के कांकरखेड़ा निवासी खनन माफिया जफर की तलाश में 12 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली कि वह उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के कुंडा थानाक्षेत्र में भरतपुर में जसपुर के ज्येष्ठ उपप्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर के यहां छिपा हुआ है। इस पर ठाकुरद्वारा कोतवाल योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी टीम ने उसी रात भुल्लर के फार्म हाउस पर छापा मारा। इसी बीच देखते-देखते ठाकुरद्वारा पुलिस और एसओजी टीम की ग्रामीणों से भिड़ंत हो गई। गोलियां भी चलीं, जिसमें भुल्लर की पत्नी गुरजीत कौर (28) की मौत हो गई और छह पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
शनिवार की सुबह अमरोहा भाग रहे खनन माफिया जफर की पुलिस से मुठभेड़ हो गई, जिसमें आरोपित जफर पुलिस की गोली से घायल हो गया था। वहीं इसमें एक सिपाही भी घायल हो गया था। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज कराने के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल में दाखिल कराने के बाद उपचार के लिए हायर सेंटर के लिए भेज दिया गया है। आरोपित जफर से पूछताछ में अहम सुराग हाथ लगे हैं। इस खनन के खेल में सफेदपोश भी शामिल हैं। जिसके तार माफियाओं से जुड़े हैं। पुलिस इन सफेदपोशों पर हाथ डालने से पहले पुख्ता सबूत जुटाने में जुटी हुई है।
निमित