मुठभेड़ में पकड़ा गया अपराधी, पैर में लगी गोली

संवाददाता

सुलतानपुर। पुलिस मुठभेड़ में टॉप टेन अपराधी गौ तस्कर को पकड़ा। मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग हुई जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की जिससे अपराधी के पैर में गोली लगी। मामला थाना क्षेत्र के हसनपुर गुमटी के पास का है। शनिवार की भोर पुलिस को वांछित अपराधी के आने की सूचना मुखबिर से मिली। पुलिस ने गांव के चौराहे के पास घेराबंदी की। इस दौरान एक बाइक पर दो युवक आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान बाइक सवार भागने लगे। पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पुलिस के ऊपर फायर शुरू कर दिया जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें एक गोली पीछे बैठे अपराधी के पैर में लगी और वह बाइक से नीचे गिर पड़ा। वहीं दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने अपराधी की हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान उसकी पहचान मकसूद पुत्र निजामुद्दीन निवासी मनियारपुर के रूप में हुआ है। अपराधी के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष अरविंद पांडेय ने बताया आरोपित के विरुद्ध थाने पर गोकशी सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं। इसके साथ आसपास के थानों में भी लूट, छिनैती के मुकदमे दर्ज है। आरोपित को पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।

error: Content is protected !!