मुजफ्फरपुर-दिल्ली के मध्य दो दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन
मुरादाबाद (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने शनिवार को यह बताया कि दिल्ली-मुजफ्फरपुर-दिल्ली के मध्य दो दिन आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी संचालित की जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन में 10 स्लीपर कोच 10 सामान्य कोच एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच दो एसएलआर सहित कुल 23 कोच होंगे।
श्री सिंह ने बताया कि रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा दिल्ली से मुजफ्फरपुर के मध्य अप व डाउन की स्पेशल रेल गाड़ी संख्या (04048-04047) एक-एक दिन संचालित की जाएगी।
रेलगाड़ी संख्या 04048 दिल्ली से शनिवार (आज) रात्रि 11 बजे चलेगी जो रात्रि दो बजकर 30 मिनट पर मुरादाबाद पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन चंदौसी, लखनऊ, गोरखपुर छपरा, छपरा, हाजीपुर होते हुए अगले दिन रात्रि 09 बजकर 15 मिनट पर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
इसके साथ ही रेलगाड़ी संख्या 04047 रविवार 28 मई को रात्रि 11 बजे मुजफ्फरपुर से चलेगी जो हाजीपुर, गोरखपुर छपरा, छपरा, लखनऊ, चंदौसी होते हुए उसी दिन रात्रि 08 बजकर 20 मिनट पर मुरादाबाद और प्रातः 11 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी।
निमित/दीपक/मोहित