मुजफ्फरनगर के सभासद के भाई की अस्पताल में मौत, हंगामा
मेरठ (हि. स.)। मेडिकल थाना क्षेत्र के मिमहेंस हॉस्पिटल में मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद के सभासद के भाई की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद मृतक की लाश को लेकर जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि हॉस्पिटल के स्टॉफ ने अधिक बिल बनाया और पूरा भुगतान न करने तक शव को परिजनों को सौंपने से इंकार कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को सुलझाया।
मुजफ्फरनगर जनपद के आनंदपुरी निवासी अरविंद नगर पालिका परिषद के सभासद हैं। अरविंद के मुताबिक, उनके 45 वर्षीय बड़े भाई प्रवीण को कुछ दिन पहले ब्रेन प्रॉब्लम के चलते मेरठ के मिमहेंस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अरविंद का कहना है कि जब उनके भाई को हॉस्पिटल में लाया गया, तब वह भले-चंगे थे। लेकिन कुछ दिनों में ही उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें वेंटिलेटर पर लेना पड़ा। जब हॉस्पिटल के डॉक्टरों से प्रवीण की सेहत के बारे में पूछा जाता तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता था। सोमवार की देर रात प्रवीण की मौत हो गई।
अरविंद का आरोप है कि हॉस्पिटल के स्टॉफ ने अधिक बिल बनाकर पूरा भुगतान न करने तक शव सौंपने से इंकार कर दिया। इसको लेकर मंगलवार को लोगों ने हॉस्पिटल में हंगामा किया। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया, जिसके बाद परिजन शव लेकर मुजफ्फरनगर चले गए। हॉस्पिटल स्टॉफ के रवैये को लेकर मृतक के परिजनों में रोष है। हॉस्पिटल प्रबंधन ने पीड़ितों द्वारा लगाए आरोपों को गलत बताया है।
Submitted By: Dr. Kuldeep Tyagi Edited By: Deepak Varun